पपौरा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी अपने पदों से त्यागपत्र : इस्तीफों का संकेत कानून की बजाय समाज में मिल बैठ कर सजा तय हो

0
1223

पपौरा ट्रस्ट कमेटी के सभी पद अधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफे सौपते हुए समाज से निम्न विनम्र अपील की है
जैन समाज,टीकमगढ़ श्री 1008 अतिशय क्षेत्र पपौरा ट्रस्ट , टीकमगढ के पदाधिकारी समाज से विनम्र अपील करते हैं कि




दिनांक : 11जुलाई 2021 .
हमसे अहंकारवश जाने अनजाने में बहुत सारी गलतियां हुई हैं । यही कारण है कि आज हम और हमारा परिवार गंभीर संकट में है ।

जाने अनजाने में हमसे आचार्यों , मुनियों , आर्यिकाओं , ऐलक , क्षुल्लक , ब्रम्हचारी भाई बहनों की अवमानना हुई होतो हम सादर चरण स्पर्श कर , शुद्ध अंतहकरण से क्षमायाचना करते हैं ।

इसके लिये हम व्यक्तिगत रूप से आचार्यभगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के समक्ष उपस्थित होकर प्राश्चित भी लेंगे ।

हम जाने अनजाने में हुई अपनी गलतियों के लिये देशभर के दिगम्बर जैन समाज , खासकर टीकमगढ समाज से क्षमा चाहते हैं ।

हम समाज को विश्वास दिलाते हैं ट्रस्ट के पदाधिकारी रहते हमने ट्रस्ट में एक पैसे की भी आर्थिक अनियमितता नहींकी है ।

समय आने पर हम समाज के समक्ष पाई पाई का हिसाब रखने तैयार हैं ।

हम टीकमगढ समाज एवं सभी मुनिभक्तों से निवेदन करते हैं कि इस प्रकरण का हल समाज के स्तर पर निकाला जाए ।

इसके लिये हम हर तरह का सहयोग देने तैयार हैं ।

हम पपौरा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी अपने पदों से त्यागपत्र देने की घोषणा करते हैं ।

हम भविष्य में बिना पद लियेट्रस्ट को हरसंभव साकारात्मक सहयोग देने का संकल्प लेते हैं ।

विजय जैन तिरवेया ( अध्यक्ष )
सुभाष जैन एडवोकेट ( उपाध्यक्ष ), विनय जैन सुनवाहा ( मंत्री ) ,डॉक्टर धर्मेंद्र जैन ( उपमंत्री ),आलोक भदौरा ( उपमंत्री )अरविंद जैन ( कोषाध्यक्ष ) , सुनील जैन ( कोषाध्यक्ष ) , अनिल जैन ( आडीटर )