#पपौरा तीर्थ का कड़वा सच, भ्रष्टाचार, FIR , फरार, जैन समाज हो रहा शर्मसार

0
2705

मन्दिर में पुलिस, ताले तोड़े, पदाधिकारी फरार, जिनालय का अनादर
इधर हुई थ्प्त्, उधर पदाधिकारी फरार, जिनालय का अनादर, समाज शर्मसार

आरोपों की बौछार-संगीन और करते सबको शर्मसार
आरोप नं.1 -चौके न लगने से साधु संतों का हो जाता उपवास
आरोप नं.2 -चौका लगाने वाली ब्रह्मचारिणी बहनों से अभद्र व्यवहार, बिजली बिलों व किराये की वसूली
आरोप नं.3 -मन्दिर को आयकर विभाग का 83 लाख का नोटिस
आरोप नं.4 -साधु संतों का नहीं कराया जाता उचित इलाज
आरोप नं.5 -आचार्य श्री के आशीर्वाद से शुरू प्रतिभास्थली बंद
आरोप नं.6 -करोड़ों का भ्रष्टाचार, हिसाब-किताब-सब गोलमाल
आरोप नं.7 -चौथाई दाम पर अपने लिये दुकान, मन्दिर संपत्ति से अपना कल्याण
आरोप नं.8 -बदल दिया संविधान, असंवैधानिक ढंग से, चल रहा काम