श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी , अशोक विहार, फेज-2 जैन मंदिर जी में होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव स्थगित

0
1285

सभी जैन समाज के महानुभावों को सूचित किया जाता है कि आचार्य 108 श्री अतिवीर जी महाराज के सानिध्य में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी , अशोक विहार, फेज-2 जैन मंदिर जी में आगामी 23अप्रैल 2021से 29 अप्रैल 2021तक होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव को कोरोना महामारी एवं सरकारी आदेशों को ध्यान में रखते हुए एवं सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि अघोषित समय तक(कोरोना के प्रकोप से पूर्ण रूप से कमी) के लिए स्थगित कर दिया जाए। आगे यह महोत्सव आनंदमय ,भव्य रूप से आचार्य 108 श्री अतिवीर जी महाराज के सानिध्य में ही शुभ मुहूर्त से समय तय कर होगा। अब तक प्रतिष्ठा महोत्सव के जो भी पात्रों का चयन हुआ है वही पात्र आगे होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में बने रहेंगे
-नानक चंद जैन ( प्रधान)