गुजरात_हाईकोर्ट से #विश्व_हिन्दू_परिषद् की याचिका रद्द , #पालीताणा जैनों का था और जैनों का रहेगा

0
2363

शत्रुंजय शिखर के संबंध में गुजरात हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला देते हुए कहा है कि यह जैनों का अति पवित्र यात्राधाम है। इसे स्वच्छ और व्यवस्थित रखने का कार्य जैन ट्रस्टों द्वारा किया जा रहा है। इसके तहलहटी से लेकर शिखर तक किसी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न हो यह देखना सरकार की जिम्मेदारी है।

अवैध अतिक्रमण हुआ है, तो उसे तुरंत हटाया जाए। हाईकोर्ट ने ब्राह्मणों के ही महादेव मंदिर में पुजारी बनने की दलील को भी खारिज कर दिया। पीठ ने ताकीद की कि ऐसा कोई नियम हो तो सरकार को इसके लिए जैन ट्रस्ट के साथ चर्चा करनी होगी।

पालीताणा में विराजित शत्रुंजय शिखर पर 815 मंदिर हैं। इसकी यात्रा मोक्षदायी मानी जाती है। 1900 फुट की ऊंचाई पर शत्रुंजय शिखर पर विराजित आदिनाथजी के दर्शन के लिए 3,745 सीढ़ियां चढ़ कर जाना होता है। यह सीढ़ियां 13वीं सदी में बनाई गई थी।