जब अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया, तो पाक में मुस्लिम संप्रदाय के उपद्रवियों ने , जैसे उसका बदला लेने के लिए 8 दिसंबर 1992 को अनेक जैन मंदिर तोड़ डाले

0
1791

6 दिसंबर 1992 को जब अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया, तो पाकिस्तान में मुस्लिम संप्रदाय के उपद्रवियों ने , जैसे उसका बदला लेने के लिए 8 दिसंबर 1992 को अनेक जैन मंदिर तोड़ डाले, विशेष कर लाहौर आदि में,

आज भी जैन समाज उनके इस कुकृत्य पर यह चिंतन करता है कि करे कोई, भरे कोई, इस अपूरणीय क्षति पर पाक सरकार की ओर से संवेदना भी प्रकट नहीं की गई.

#Babri_masjid #Lahore #Pak_Jain_mandir #Ayodhya