अब जैन संतों पर पाकिस्तान से भी शर्मसार, अश्लील वीडियो की बौछार, लगातार और जैन समाज की चुप्पी, आखिर क्यों?

0
3185

एक तरफ जहां पूरे विश्व की नजरें कुंडलपुर में कल से शुरू हो रहे महा पंचकल्याणक, महा महोत्सव की ओर टिकी है,

वही हमारा पड़ोसी पाकिस्तान से सोशल मीडिया पर अपमानजनक अश्लील अपशब्दों वाले वीडियो की बौछार शुरू कर दी है ,एक पाकिस्तानी नागरिक ने। पिछले 6 दिनों में उसने ऐसे 6 गंदे, बेहूदा, शर्मसार वीडियो यूट्यूब पर डाले हैं ,जो मुनि श्री सुधासागर जी महाराज के लिए ही नहीं ,

पूरे जैन संतों के प्रति, जैन धर्म के प्रति ,जैन संस्कृति के प्रति ,शर्मसार करने वाले हैं ।अफसोस यह है कि 8 दिन होने के बावजूद, जैन समाज के किसी भी बड़ी संस्थान ने ,इस पर कोई कदम उठाने की कोशिश तक नहीं की है। जैसे हमारी बड़ी-बड़ी समितियां केवल मंच, माला , माइक के लिए ही तैयार रहती है, बाकी से उन्हें कुछ मतलब नहीं।

चैनल महालक्ष्मी इस पर आज , शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे एक विशेष एपिसोड जारी कर रहा है, जो इस पर सारा खुलासा करेगा।


हमारी ओर से, जैन धर्म संरक्षण महासंघ के महामंत्री के रूप में, भारत में पाक के अंबेसडर को एक पत्र भी लिखा गया है , वही उसकी प्रति पाक प्रधानमंत्री श्री इमरान खान, पाकिस्तान के विशेष सचिव तथा पाकिस्तान राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी इन वीडियो की प्रति के साथ भेजी गई है।

यूट्यूब से भी इन्हें तत्काल हटाने की मांग की गई है। सवाल यह उठता है कि बार-बार जैन समाज को शर्मसार करने के, हर तरफ से हमले किए जा रहे हैं , जैसे कोई एक बड़ी साजिश का हिस्सा हो।

अब नहीं जागे, तो जागोगे कब, जरूर देखिए, आज शुक्रवार 11 फरवरी को रात्रि 8:00 बजे , यूट्यूब चैनल चैनल महालक्ष्मी पर ।