70 लाख की लागत से अस्पताल में प्लांट को बनाने की घोषणा कर महाजीवन दान

0
1342

वर्तमान समय मे जब आक्सीजन की जरूरत बढ़ गई और पूर्ति कम है ऐसे में हमारे पुलकमन्च के राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्री विनोद जी फांदोत उदयपुर ने पूज्य आचार्य श्रीपुलक सागर जी के 52 वे अवतरण दिवस पर उदयपुर में एक बड़े अस्पताल में 70 लाख की लागत से अस्पताल में प्लांट को बनाने की घोषणा कर के पुलकमन्च परिवार और पूज्य आचार्य श्रीपुलक सागर जी का भी मान बढ़ाया

इस महामारी को देखते हुए पूज्य आचार्य श्री ने इस बार मंच परिवार *को किसी भी आयोजन को करने के लिए स्पष्ट आदेश दिए इसे मानते हुए *राष्ट्रीय अध्य्क्ष ने इस महान कार्य की घोषणा करि आप हमारे राष्ट्रीय अध्य्क्ष है और इतना बड़ा कार्य वर्तमान समय को देखते हुए इससे बड़ा कार्य नही हो सकता

आपके इस कार्य इस दान के लिए बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं