श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी फाउंडेशन के आर्थिक सहयोग से मार्बल सिटी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना

0
1488

कोविड -19 जैसी विपदा के समय में सरकार लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के कारण अपने साधनों का अधिकतम इस्तेमाल कर रही है तथा नागरिको को अच्छे से अच्छी सुविधा प्रदान करने का प्रयत्न कर रही है, तथा इन दिनों कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता एक बड़ी व मुख्य समस्या बनी हुई है, ऐसे में बहुत से लोग ऑक्सीजन बेड्स के अभाव के कारण से उपयुक्त इलाज से वंचित हो रहे है तथा कुछ अप्रिय घटनाए भी हो रही है |

ऐसे में श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी फाउंडेशन (RK मार्बल ग्रुप, किशनगढ़ ) के आर्थिक सहयोग से मार्बल सिटी हॉस्पिटल में जल्द ही एक ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी टर्की की एक कंपनी को दी गयी है, यह प्लांट अगले एक से दो दिनों में एयरलिफ्ट होकर जयपुर आएगा तथा अगले आंठ से दस दिन इसको उत्पादन प्रारम्भ करने में लगेंगे | इस ऑक्सीजन प्लांट की उत्पादन क्षमता 195 लीटर प्रति घंटे की है तथा अनुमानतः 41 ऑक्सीजन सिलेंडर का उत्पादन अस्पताल की मांग के अनुरूप हो सकेगा | |

इस प्लांट के अस्पताल में लगने के विषय में इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रही कई तरह की अफवाहों को विराम देते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा यह साफ़ कर दिया गया है की इस प्लांट की स्थापना केवल और केवल अस्पताल की दैनिक ऑक्सीजन की आपूर्ति को पूरा करना ही है तथा राजस्थान प्रदेश या अन्य प्रदेशो में अन्यत्र कही भी इसके द्वारा उत्पादित ऑक्सीजन को सप्लाई किये जाने वाली बातें जो कि इन दिनों वाट्सएप्प या फेसबुक पर चल रही है पूर्णतः अनर्गल, असत्य तथा व्यर्थ है |

अस्पताल प्रबंधन