इंदौर। राष्ट्रीय जैन श्वेतांबर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा समाज के कोरोना मरीजों के लिए 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों का उद्घाटन इंदौर के सांसद शंकर लालवानी द्वारा महावीर भवन में हुआ। कल रात से ही जिनको बहुत ज्यादा जरूरत थी उनको रात से ही देना शुरू कर दिया गया।
शिखरजी से आई खुशखबरी : मकर संक्रांति मेले का नाम नहीं...
॰ तीर्थक्षेत्र कमेटी की मेहनत रंग लाई
॰ सैर सपाटा के बीच आस्था का बीजारोपण
॰ पहली बार माइक से घोषणायें और पारस टोंक का परिक्रमा...