मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन लोगों को निशुल्क देने की एक पहल

0
4366

मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी ने एक असली संत होने का संदेश समाज को दिया उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन लोगों को निशुल्क देने की एक पहल करी है

जहां आज हमारे संत केवल विधान आदि में रहते हैं ।मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी ने यह कार्य करके मानव हितार्थ , मानव सेवा जन सेवा का एक उदाहरण पेश किया है सभी संत इसका अनुसरण करें और ऐसा कार्य करें जो महामारी में एक अमृत समान सिद्ध होवे।।

ऐसे संत के चरणों मे नमोस्तु
कोसिनोक जैन