अमेरिका में #ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौतःभारत में गिनती 161 के पार : आनेवाले महीना सबसे खतरनाक होगा #omicron

0
1478

कोरोना से तेज चल रही ओमिक्रोन की रेस, अब तक 13 राज्यों में आ चुके 161 केस, अब तीन दिन में हो रहे डबल केस

Covid-19 Omicron cases: दिल्ली (Delhi) मेंओमिक्रॉन के कुल 32 मामले (Omicron cases Delhi) सामनेआ चुके हैं, वहीं भारत (Omicron India Cases) में अब तक इस वैरिएंट के 161 सेअधिक केस रिपोर्ट हो चुके हैं.

इसी बीच डेनमार्क के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आनेवाले महीना सबसे खतरनाक होगा. इंस्टीट्यूट के महामारी रोग वैज्ञानिक टायरा ग्रोव कूस नेकहा, आनेवाला अगला महीना सबसे खतरनाक होगा.

इस वैरिएंट के बारे में ज्यादा जानकारी नही आ पाएगी. यह आशंका भी जताई गई है कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ेगी. अस्पतालों में मरीजों को बोझ पड़ेगा.

#Omicron #First_Omicron_death #India_Omicron #Omicron_Variant #Denmark #USA