मांसाहारी होटल से हटाया ‘पारसनाथ ’ नाम, केवल हिल व्यू कर दिया

0
806

सान्ध्य महालक्ष्मी डिजीटल / 27 जनवरी 2021
शिखरजी के लिए पारसनाथ स्टेशन पर उतरते ही ईसरी बाजार से गुजरते 2 कि.मी. की दूरी पर डुमरी चौक पर पहुंचते हैं, जहां पर पारसनाथ नाम पर एक मांसाहारी होटल की शुरूआत गत 16 दिसम्बर को हो गई थी। इस पर सबसे पहले आवाज चैनल महालक्ष्मी की ओर से अपने 10 जनवरी के झरोखा एपिसोड में चैनल महालक्ष्मी द्वारा आवाज उठाई गई। उसके मालिक प्रेमचंद मंडल से भी इस बारे में लम्बी बात हुई।
उसके बाद गत 2-3 दिनों से सोशल मीडिया पर एकाएक तेजी से आवाज उठी, तब शाश्वत ट्रस्ट के महामंत्री राजकुमार अजमेरा जी ने गिरडीह उपायुक्त को पत्र लिखा और मैनेजर संजीव जैन को प्रेमचंद मंडल से मिलने भेजा। जैन समाज के व्यापक विरोध से उसने अपनी गलती के लिये क्षमा मांगी और 26 जनवरी को अपने होटल के नाम से पारसनाथ हटाकर केवल हिल व्यू कर दिया। यह स्पष्ट संकेत है कि जब हम एक होकर कोई आवाज उठाते हैं, तो पाजीटिव परिणाम जरूर मिलते हैं।