हस्तिनापुर में आचार्य श्री निशंक भूषण जी महामुनिराज की समाधि आचार्य श्री भारत भूषण जी महामुनिराज के सानिध्य में

0
971

श्री दिगंबर जैन प्राचीन बड़ा मंदिर हस्तिनापुर में आचार्य श्री 108 निशंक भूषण जी महाराज का देवलोक गमन 27 फरवरी रात्रि 9:15 बजे आचार्य श्री भारत भूषण जी महामुनिराज के सानिध्य में हो गया ।  उनकी डोल यात्रा 28 फरवरी प्रातः 8:45 बजे श्री दिगंबर जैन प्राचीन बड़ा मंदिर जी से श्री शांति वन निसिया जी तक ,

आपकी दीक्षा आचार्य श्री ज्ञान भूषण जी महाराज द्वारा 27 जुलाई 2005 को कांथला में हुई थी

समाधिस्थ मुनिराज की पावन पवित्र आत्मा को अनन्त अनंत बार नमन है

एक मुनिराज समाधिमरण की तैयारी 12 वर्ष पूर्व से करते हैं धीरे धीरे अन्न जल के त्याग की महान परम्परा है।

इसकी सम्हाल करने के किए 48 मुनि की टीम लगती है।

ऐसे समाधिस्थ मुनि के दर्शन का पुण्य सातिशय होता है 1000 मुनियों के दर्शन के बराबर है।

आचार्य श्री 108 निशंक भूषण जी महाराज के उत्तम समाधि महोत्सव की विनयांजलि सभा दिनांक 1 मार्च 2021 मध्यान्ह 2:00 बजे सानिध्य- परम पूज्य आचार्य श्री 108 भारत भूषण जी महाराज एवं समस्त मुनिराजों के सानिध्य में श्री दिगंबर जैन प्राचीन बड़ा मंदिर हस्तिनापुर में होनी है