तीर्थंकर श्री नेमिनाथ जी के चरण और मूर्ति कहां तोड़ी गई या फिर कर दी गायब?

0
660

11 फरवरी 2023/ फाल्गुन कृष्ण षष्ठी/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
ग्वालियर से श्री सुभाष चंद जैन ने थाना प्रभारी, पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर को 29 नवंबर,2022 को पत्र लिखें, जिसके बारे में अभी तक कुछ जानकारी नहीं दी गई । उन्होंने अपने पत्रों में गंभीर बातें लिखी कि ना केवल जैन श्रावको से अपशब्द गाली गलौज और मारपीट की धमकी दी जाती हैं , बल्कि वहां से 22वें तीर्थंकर श्री नेमिनाथ जी की पद्मासन मूर्ति को भी गायब कर दिया गया। उनका तो आरोप है कि उस तीर्थंकर प्रतिमा को तोड़ दिया गया है ।

अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं है । ऐसी कई गंभीर बातें लिखने के बावजूद, उस पर अभी क्या कोई कार्यवाही हुई है, इसका पता नहीं चल सका है। कहां की है यह घटना? कब हुई और जिस पर आज भी हमारी कमेटियों ने कोई गंभीर एक्शन लिया या नहीं ?

इस बारे में पूरी जानकारी चैनल महालक्ष्मी रविवार सुबह 8:00 बजे के विशेष एपिसोड में देगा। देखिएगा जरूर , कहां पर 22वें तीर्थंकर श्री नेमिनाथ जी की मूर्ति को तोड़ा गया या चरण को भी गायब कर दिया गया? ऐसा जैन समाज के साथ ही क्यों होता है या फिर यह कहा जाए कि जैन समाज ही केवल ऐसी बड़ी खेद जनक घटनाओं पर चुप्पी मारकर क्यों बैठ जाता है या अपने धर्म, संस्कृति, विरासत पर हमने आंख मूंदना ही अब स्वीकार कर लिया है।

खुलासा होगा, रविवार,12 फरवरी के सुबह 8:00 बजे चैनल महालक्ष्मी के एपिसोड में।