आचार्य श्री नेमिसागर जी महाराज की पुण्य स्मृति में नेमगिरि नेमी नगर का निर्माण – मान स्तंभ 70 फीट, भगवान बाहुबली 58 फीट

0
948

8 मार्च/फाल्गुन शुक्ल षष्ठी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
1996 में गुरुवर आचार्य श्री नेमिसागर जी महाराज की पुण्य स्मृति में नेमगिरि नेमी नगर का निर्माण प्रारंभ किया गया ।

25 बेदिया पर वर्ष 1999 में पंचकल्याण संपन्न हुआ । इसके उपरांत मुनीसुव्रत नाथ भगवान , त्रिकाल चौबीसी, विधमान 20 तीर्थंकर भगवान का पंचकल्याण 2012 में 24 रथों के साथ संपन्न हुआ। नवग्रह मंदिर स्थित विशाल मूर्तियों का पंच कल्याण महोत्सव 2013 में संपन्न हुआ ।

2018 में अद्भुत रत्न मयी चौबीसी पंचकल्याणक संपन्न हुआ । क्षेत्र की अपने आप में अद्भुत महिमा है । यहां अनेक मंदिर, मान स्तंभ 70 फीट, भगवान बाहुबली 58 फीट, नवग्रह चौबीसी एवं छोटा सा पहाड़ है, यहां वाहन जाते हैं।

फ़ोन 9303949478 समीपवर्ती तीर्थ क्षेत्र- नैना गिरी 25 km, द्रोणागिरी 90 km, पजनारी 10 km, आहार जी 90 km पपौरा जी 80 km , सागर 30 km