खुशखबरी ! राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग करेगा गिरनार अन्याय पर कार्यवाही!

0
425

18 दिसंबर 2023 / मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग शीघ्र ही गिरनारजी पर जैनों के साथ हो रहे अन्याय के प्रति उचित कार्यवाही करेगा, ऐसा आश्वासन दिया आयोग में जैनों के प्रतिनिधि धनकुमार गुंडे जी ने। गत शनिवार 16 दिसंबर 2023 को इसी संबंध में वे सान्ध्य महालक्ष्मी के कार्यालय में आये, जहां उन्हें गिरनार जी में हो रहे जैनों पर अन्याय के बारे में जैन धर्म संरक्षण महासंघ की ओर से हमारे द्वारा 1500 से ज्यादा पृष्ठों का एक पत्र कार्रवाई के लिये दिया गया।

एनसीएम सदस्य श्री गुंडे जी ने सान्ध्य महालक्ष्मी को आश्वासन दिया कि पत्र के साथ उपलब्ध कराये गये प्रमाण कार्यवाही को आगे बढ़ाने के लिये पर्याप्त हैं और शीघ्र ही राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, माइक्रो अल्पसंख्यक जैन समाज के साथ हो रहे इस अन्याय के प्रति संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करेगा।

इसे बारे में सान्ध्य महालक्ष्मी की राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन से भी शीघ्र भेंट होगी। गुजरात हाईकोर्ट के 17 फरवरी 2005 के आदेश का प्रशासन द्वारा अनुपालन न करने पर अब आयोग उचित कार्यवाही करने की तैयारी करेगा, ऐसा आश्वासन मिला है।