विश्वास कीजिए , आज भी मंगलवार को यहां इस प्राचीन मंदिर में, वह लोग आते हैं, जिनके विवाह में देरी होती है

0
1846

9 अप्रैल 2022//चैत्र शुक्ल अष्टमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
तमिलनाडु के नॉवल के इस प्राचीन मंदिर में, जहां पर 500 वर्ष से ज्यादा प्राचीन वासुपूज्य भगवान की प्रतिमा है । उसकी आराधना करने के लिए मंगलवार को लोगों में विशेष उत्साह रहता है।

कहते हैं कि जिनके जीवन में विवाह में देरी हो जाती है, वे लोग यहां आकर मंगलवार को पूजा करते हैं और उनकी मनोकामना पूरी भी होती है। अगर वह पूर्ण श्रद्धा रखते हैं।

यहां पर 100 वर्ष प्राचीन महावीर स्वामी की प्रतिमा भी है। कभी

आप तमिलनाडु आए तो, अवश्य दर्शन करें नॉवल के मूलनायक भगवान श्री वसुपूज्य स्वामी की।