यादगार दिन यादगार रूप में -जन्म दिवस नवागढ़ गुरुकुलम के छात्रों के साथ मनाया

0
1618

26 अप्रैल 2022/ बैसाख कृष्णा एकादिशि /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में श्री हेमंत कुमार जी सिंघई कुमेडी वाले महरौनी के सुपुत्र श्री धीरेद्र कुमार जी के पुत्र विमांश का जन्म दिवस नवागढ़ गुरुकुलम के छात्रों के साथ मनाया।

गुरुकुलम के छात्रों के साथ पूरे परिवार ने सामूहिक भक्ति करते अरनाथ भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया, तत्पश्चात बच्चों को वात्सल भोज कराया। गुरुकुलम के अधीक्षक श्री संजय कुमार शास्त्री ने बताया विमांश ने सब बच्चों का बहुमान करते हुए सबके साथ मिलकर केक खिलाकर जन्मदिन बच्चों के साथ मनाया ।

सभी बच्चों ने विमांश को मंगल शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की। नवागढ़ कमेटी एवं नवागढ़ गुरुकुलम परिवार ने विमांश के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए मंगल आशीर्वाद दिया।