नवागढ़ में खुलेगा आवासीय गुरुकुल, नवागढ़ महोत्सव 14 मार्च से 16 मार्च तक

0
1412

प्रागैतिहासिक दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में डॉ. नरेंद्र कुमार जैन की अध्यक्षता में नबागढ़ प्रबंध कारिणी समिति, जैन युवा जागृति संघ एवं क्षेत्रीय समाज के माध्यम से संयुक्त रूप से बैठक आहूत की गई। जिसमें विशेष निर्णय लिए गए। कमेटी के प्रचार मंत्री डॉ सुनील संचय ने बताया कि नवागढ़ क्षेत्र के निकट स्थानीय समाज के बालकों के समुचित शिक्षा एवं संस्कार हेतु प्रतिष्ठा पितामह गुलाबचंद पुष्प प्रतिष्ठाचार्य के परिवार जनों के माध्यम से यहाँ एक सुव्यवस्थित गुरुकुल की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें शिक्षक प्रशिक्षण डॉ. पी सी जैन दूंढा, निर्देशन मनोज बगिला सागर, डॉ नरेंद्र कुमार जैन गाजियाबाद, श्री मुन्ना लाल जैन सागर, संयोजन बीरचंद जैन नेकोरा, भोजन संयोजन राकेश जैन का ककरवाहा, संस्कृतिक पंडित दिनेश दिवाकर बड़ागांव , धार्मिकरपडित इंद्र कुमार जैन ककरबाहा, आवास विमल कुमार जैन पठा को जिम्मेदारी दीगयी। गुरुकुल में धार्मिक शिक्षा एवं संस्कारों के साथ-साथ लौकिक शिक्षा भी प्रदान की जाएगी । शिक्षा कार्य विशेषज्ञ विद्वानों के माध्यम से संपादित किया जाएगा बालकों के चयन हेतु एक माह की ग्रीष्मफालीन कार्यशाला आयोजित की ‘जाएगी,जिसमें प्रतिदिन चलने बाली गतिविधियां अनुसार शिक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

नवागढ़ महोत्सव 14 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित किया जाएगा जिसमें 14 मार्च को नबागढ़ क्षेत्र में निर्मित श्रमण परिषदी,अनुष्ठान मंडप एवं यात्री निवास का लोकापंण किया जाएगा | महोत्सव में महा अभिषेक के साथ- साथ स्थानीय ग्रामीण जनों के संयोजन हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएँगी । त्रिदिवसीय इस आयोजन में आचार्य विशुद्ध सागर जी के प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुप्रभ सागर एवं प्रणत सागर महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा।