बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण नवागढ़ तीर्थक्षेत्र दर्शनार्थियों के लिए पूर्णतः बंद

0
843

नवागढ़, ललितपुर। जनपद में प्रागैतिहासिक दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र नवागढ़ विकासखंड महरौनी में स्थित है, जो अपनी प्राचीनता, अतिशय, पुरावैभव और भव्यता के लिए पूरे देश में जाना-पहचाना जाता है, जहाँ बुंदेलखंड के अलावा देश के विभिन्न स्थानों से दर्शनार्थी आते रहते हैं लेकिन देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण इसे दर्शनार्थियों के लिए पूर्णतः बंद कर दिया गया है।
क्षेत्र के निर्देशक ब्र. जय निशांत भैया जी व प्रचारमंत्री डॉ. सुनील संचय ललितपुर ने बताया कि क्षेत्र की प्रबंधकारिणी कमेटी ने दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया है ।

ऑनलाइन आयोजित तीर्थक्षेत्र कमेटी नवागढ़ के पदाधिकारियों की बैठक में श्रद्धालुओं से क्षमा भाव के साथ अपील की गई है कि इस दौरान किसी भी प्रकार क्षेत्र पर प्रवेश निषेध है। अतः ऑनलाइन प्रतिदिन चल रही शांतिधारा के माध्यम से क्षेत्र का दर्शन लाभ अपने घर से ले सकते हैं। बाहर से आने वाले किसी भी श्रद्धालु को क्षेत्र पर रुकने, दर्शन, पूजन, अभिषेक आदि पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह क्षेत्र मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित है चूंकि जनपद ललितपुर और मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में भी इन दिनों कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अतः श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं क्षेत्र की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

साधु संतों के विहार में रखो सड़क पर सावधानी, इस सड़क सुरक्षा सप्ताह में ले संकल्प- देश में तेजी से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और मौतों पर अंकुश लगाने के लिए हर साल 11 जनवरी से 17 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इन सात दिनों में लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जाता है