,2000 वर्ष प्राचीन मिट्टी के मनके व उपकरण एवं 1066 ई की प्राचीन अतिशय कारी प्रतिमाएं – जैन अतिशय क्षेत्र नवागढ़

0
840

12 मई 2022/ बैसाख शुक्ल एकादिशि /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नवागढ़ ग्राम नावई पोस्ट साजना तहसील महरौनी जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश

नवागढ़ अतिशय क्षेत्र पर 3 मंदिर , 5 वेदी, 1 मान स्तंभ, 26- चरण एवं लघु पहाड़ी है।भगवान अरहनाथ की 12 वीं सदी की प्राचीन अतिशय कारी 4.5 फ़ीट की खड्गासन मूर्ति भोहरे में विराजित है ।

विशाल संग्रहालय में प्राचीन संस्कृति को सुरक्षित रखा है । प्राचीन पाषाणऔजार ,2000 वर्ष प्राचीन मिट्टी के मनके व उपकरण एवं 1066 ई की प्रतिमाएं भी है ।

क्षेत्र से 3 km दूर प्राचीन गुफाएं एवं साधना स्थली है । समीपवर्ती तीर्थ क्षेत्र- आहार जी 50 km, पपोरा जी 25 km, द्रोणागिरी 45 km, बानपुर 35 km, टीकमगढ़ 30 km
आई एम जैन