स्वर्णिम रथ पर सवार हो जिनेंद्र भगवान करेंगे नगर भ्रमण , फिर नसियां जी जिनालय में नवनिर्मित स्वर्णिम वेदीओ पर विराजएंगे प्रभु

0
1855

गंगापुर सिटी । दिगंबर जैन मंदिर नसियां जी में आगामी 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में होने वाले श्रीमद् जिनेंद्र वेदी प्रतिष्ठा कलशारोहण,विश्व शांति महायज्ञ एवं रथयात्रा महोत्सव की तैयारियां में सकल दिगंबर जैन समाज पूरे उत्साह के साथ जुट गया है। समाज के अध्यक्ष सुभाष जैन पांड्या एवं महामंत्री नरेंद्र जैन गंगवाल ने बताया कि इस महोत्सव के दौरान दिनांक 7 दिसम्बर को जिनेन्द्र देव के अभिषेक, शान्ति धारा , भक्तांबर विधान पूजन, घट यात्रा, नवीन वेदीओ का शुद्धिकरण ,स्वर्ण रथ का लोकार्पण होगा व सायं भजन संध्या होगी।

8 दिसंबर को बाजे गाजे के साथ नये स्वर्णिम रथ पर जिनेन्द्र भगवान को विराजमान कर भव्य रथयात्रा शहर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी। , याग्य मंडल विधान पूजन ,व सायं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।

9 दिसंबर को विश्व शांति महायज्ञ , के बाद मंत्रोच्चारण के साथ जिनेन्द्र भगवान नवनिर्मित स्वर्णिम वेदीओ पर विराजएंगे।सायं काल में 48दीपको से भक्तांबर दीप महा अर्चना ,का आयोजन होगा । इसी प्रकार 10दिसंबर को विधि विधान के साथ धर्णेन्द्र ,पद्मावती माता की प्रतिमा विराजमान की जावेगी। इन मांगलिक कार्यक्रमों के दौरान परम पूज्या माताजी सृष्टि भूषण माताजी के मंगल प्रवचनो का धर्म लाभ भी सबको मिलेगा।

समारोह के प्रचार-प्रसार प्रभारी नरेंद्र जैन नृपत्या ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम को संगीतमय बनाने के लिए भोपाल से प्रसिद्ध संगीतकार रजनीश एंड पार्टी को आमंत्रित किया गया है । महोत्सव का निर्देशन बाल ब्रह्मचारणी नेहा दीदी करेंगी। वाणी भूषण प्रवचन अलंकार पंडित राजेश जैन राज भोपाल वाले विधि पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ सभी मांगलिक कार्यक्रमों को करवाएंगे।

महोत्सव की तैयारियों को लेकर सकल दिगंबर जैन समाज ने आयोजन समितियों का गठन कर दिया है ।कार्यक्रम में स्थानीय जैन समाज के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के भी जैन धर्मावलंबियों की आने की संभावना है।