पाषाण से प्रतिमा का निमार्ण- भव्य 47 फुट ऊँचा पाषाण का 144 चक्के की एक्सल गाडी पर लोड होकर णमोकार तीर्थ पर रवाना

0
1694

पाषाण से प्रतिमा का निमार्ण अदभुत दृश्यों के साथ …. भव्य 47 फुट ऊँचा पाषाण का 144 चक्के की एक्सल गाडी पर लोड होकर शुभ मुहूर्त में गाडी रवाना होकर विहार करते हुए जगह जगह भव्य स्वागत पूर्वक णमोकार तीर्थ की ओर आ रही है।

परम पूज्य ज्ञानयोगी प्रज्ञाश्रमण सारस्वताचार्य #देवनन्दि गुरुदेव के मंगल आशीर्वाद एवं प्रेरणा से कोयिना माइन्स देवनहल्ली रामनाथपुरम् बैंगलोर कर्नाटक से णमोकार तीर्थ राम टेकडी मालसाने ता चांदवड जिला नाशिक महाराष्ट्र के लिए *णमोकार तीर्थ पर प्रभु के आगमन की स्वागत हेतु भव्य तैयारियां चालु है।