शताब्दियों बाद पहली बार इक्कीसवें तीर्थंकर भगवान नमिनाथ स्वामी की जन्मभूमि पर जन्म कल्याणक उत्सव धूमधाम के साथ

0
701

21 जून 2022/ आषाढ़ कृष्ण अष्टमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/

मिथिलापुरी (जनकपुर रोड/ नेपाल बॉर्डर/सीतामढ़ी) :- जैन धर्म के इक्कीसवें तीर्थंकर भगवान नमिनाथ स्वामी की जन्मभूमि श्री मिथिलापुरी जी दिगम्बर तीर्थ पर शताब्दियों बाद 23 जून 2022 (गुरुवार) पहली बार जन्म कल्याणक उत्सव धूमधाम के साथ आयोजित की जायेगी।

विदित हो कि परम पूज्य आचार्यों, मुनिराजों, आर्यिका माताओं एवं साधु-संतों के मंगल आशीर्वाद एवं बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के निर्देशन में दिनांक- 9 मई 2022 को 19वें तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ स्वामी और 21वें तीर्थंकर भगवान नमिनाथ स्वामी के 4-4 कल्याणकों (गर्भ, जन्म, तप और केवल ज्ञान) अर्थात 8 कल्याणकों से सुशोभित श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ की विधिवत् पुनर्स्थापना हुई थी।

तथा प.पू.आचार्य श्री प्रमुख सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ पर भगवान आदिनाथ स्वामी, भगवान मल्लिनाथ स्वामी और भगवान नमिनाथ स्वामी की प्रतिमा स्थापित करने हेतु वेदी प्रतिष्ठा एवं प्रथम जिनबिंब स्थापना महोत्सव का आयोजन किया गया था।

इस तीर्थ की स्थापना का संपूर्ण जैन समाज को दशकों नहीं शताब्दियों से इंतजार था, वह भी श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ की स्थापना के साथ पूर्ण हो रहा है । यह हम सभी जैन धर्मावलंबियों के लिए बहुत ही गौरव का क्षण था।

जानकारी देते हुए मानद मंत्री श्री पराग जी जैन ने बताया कि श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ पर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जल्द ही मिथिलापुरी जी तीर्थ पर ग्यारह फुट ऊँची तीन विशाल पद्मासन प्रतिमा विराजमान होने जा रही है। यात्रियों की सुविधा हेतु 5 कमरों के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

23 जून 2022 को आयोजित कार्यक्रम में आपसभी सपरिवार तीर्थ पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्म लाभ का अवसर प्राप्त करें।

प्रबंधक- सोनू जैन 9155046125
क्षेत्र उपप्रबंधक- पंकज जैन 8540074584
– रवि कुमार जैन, प्रबंधक