4 जुलाई : 21वें तीर्थंकर श्री #नमिनाथ जी का जन्म-तप कल्याणक

0
1662

20वें तीर्थंकर श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान के 6 लाख 5 हजार वर्ष बाद मिथिला नगरी के महाराजा श्री विजयजी की महारानी श्रीमती वप्रिला देवी के गर्भ से 21वें तीर्थंकर श्री नमिनाथजी का जन्म आषाढ़ कृष्ण दशमी को हुआ, जो इस वर्ष, 04 जुलाई को है।

आपकी आयु 10 हजार वर्ष थी और कद 90 फुट ऊंचा। आपका कुमार काल ढाई हजार वर्ष और राज्य काल 5 हजार वर्ष का रहा।

इसी दिन यानि आषाण कृष्ण दशमी को, आपको जाति स्मरण से वैराग्य की भावना बलवती हो गई। आप उत्तर कुरु पालकी से मिथिला नगरी के चैत्र वन में पहुंचे तथा संध्या के समय पंचमुष्टि केशलोंच करके तप में लीन हो गये। आपको नौ वर्ष तप के बाद केवलज्ञान की प्राप्ति हुई।

बोलिए 21वें तीर्थंकर श्री नमिनाथ भगवान के जन्म-तप कल्याणक की जय-जय-जय।