22 सितम्बर : 21वें तीर्थंकर नमिनाथ जी : गर्भ कल्याणक पर्व

0
1368

22 सितम्बर दिन बुधवार 21वें तीर्थंकर नमिनाथ जी का है गर्भ कल्याणक, मिथिलापुरी में हुआ था |

आज के ही दिन रात्रि के पिछले प्रहर व अश्विनी नक्षत्र में अपराजित विमान में आयु पूर्ण कर आप इस धरा पर मिथिलापुरी के महाराजा श्री विजय जी की महारानी वपरीला देवी के गर्भ में आये और उस से 6 माह पूर्व ही कुबेर ने सुबह-दोपहर-शाम – तीनों पहर 3.5 – 3.5 करोड़ रत्नो की वर्षा महल के ऊपर करनी शुरू कर दी थी

प्रभु के कल्याणक उत्सव मनाने के लिए हमारे मन में सदैव उत्साह होना चाहिए इसलिये
अत्यंत भक्ति-भाव से तीर्थंकर नमिनाथ जी की पूजन करें व अपने भी कल्याण की भावना भाए.

इस विशेष शुभ अवसर पर संयमित दिन बिताने का प्रयास करना चाहिए। तीर्थंकर नमिनाथ जी हमारे लिए पुरुषार्थ जागृति के प्रेरणा स्थान बने, हम भी उन्होंने अपनाए मार्ग का अवलंबन लेकर हमारा जीवन सफल बनाए ऐसी निरंतर भावना भाए। यही हो उनके गर्भ कल्याणक मनाने का फल।

तीर्थंकर नमिनाथ जी की जय, तीर्थंकर नमिनाथ जी के गर्भ कल्याण महापर्व की जय
तीर्थंकर नमिनाथ जी के गर्भ कल्याणक की हार्दिक शुभकामनायें!