कई दशकों से बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते, हर बच्चे को संस्कारवान बनाना है…दिल्ली -NCR में 60 नैतिक शिक्षा शिविरों की गूंज

0
768

18 मई 2024/ बैसाख शुक्ल दशमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
वर्तमान समय में बच्चों को संस्कारवान बनाना अति आवश्यक है। आज बच्चों को लौकिक शिक्षा तो दी जा रही है, परन्तु उन्हें जीवन में आवश्यक नैतिक मूल्यों से अनभिज्ञ रखा जा रहा है। इसी उद्देश्य से दिल्ली की सुप्रसिद्ध संस्था दिगम्बर जैन नैतिक शिक्षा समिति, दरियागंज गत कई दशकों से बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने हेतु दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस वर्ष करीब 60 शिविरों का आयोजन कर रही है।

समिति के पाठशाला मंत्री अशोक जैन ने बताया कि बच्चों को ग्रीष्मकाल के अवकाश के दिनों में समिति ये शिविर लगा रही है। समिति के अध्यक्ष धनपाल सिंह जैन ने बताया कि इन शिविरों के कुशल संचालन हेतु शिक्षकों को तैयार करने के लिये समिति द्वारा वीर सेवा मंदिर, दरियागंज में 5 दिनों का प्रशिक्षण शिविर 12 से 16 मई तक सम्पन्न हुआ जिसमें प्रशिक्षण डॉ. जय कुमार जैन, प्रो. अनेकान्त जैन, पं.आलोक शास्त्री, ऋषभ शास्त्री, अजित शास्त्री व अभिषेक शास्त्री द्वारा दिया गया। कार्याध्यक्ष प्रवीन कुमार कुमार जैन के अनुसार ये शिविर 19 मई से प्रारम्भ होकर 30 जून तक लगेंगे। शिविरों के सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु महामंत्री मनोज जैन, उपाध्यक्ष पी. के. जैन, सह संयोजक नरेन्द्र कुमार जैन, कोषाध्यक्ष वरुण जैन, प्रदीप जैन सन्मति, जे. के. जैन, हेमंत जैन, सौरभ जैन, विपिन जैन व सभी पदाधिकारी पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।

इसी कड़ी में 15 मई को वीरसेवा मंदिर में शिविर संयोजकों का अभिनंदन एवं शिविर लगाने के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं प्रदान करने के लिये एक मंत्रणा बैठक की गई, जिसमें बैंक एन्क्लेव, गुलाब वाटिका, गंगा विहार, इन्दिरापुरम, न्यू विकास नगर, लोनी, फरीदाबाद से.10, 16, डबुआ, बल्लभगढ़, सीपी ब्लाक पीतमपुरा, मौजपुर, कविनगर गाजि., शंकर नगर, चांदनी चौक, कैलाशनगर ग. नं.2: , शास्त्री नगर, चन्द्रलोक, न्यू लाहौर शास्त्री नगर, दरियागंज, कबूल नगर, घंटाघर (गाजि.), वैशाली गाजि., विश्वास नगर गली नं.10, रोहिणी से. 5, गौतमपुरी, खेकड़ा, उस्मानपुर, रोहिणी से.8, डीएलएफ साहिबाबाद, कैलाश नगर ग.न.12, रोहिणी से.11, कूंचा सेठ धर्मपुरा, यमुना विहार, खोड़ा कालोनी नोएडा, ब्रह्मपुरी आदि शिविर स्थानों से मंदिर कमेटियों ने भाग लिया। इस वर्ष एडमीशन के लिये आॅनलाइन प्रक्रिया एवं बच्चों को परोसे जाने वाले नाश्ते में शुद्ध खाद्य वस्तुओं पर विशेष बल दिया गया। इसके लिये बैठक में धर्मपुरा चांदनी चौक के शिविर संयोजक श्री वीरेन्द्र जैन ने शुद्ध चीजें तथा पेय पदार्थ कैसे बनायें इस पर जोरदार वक्तव्य दिया। उल्लेखनीय है दिगंबर जैन नैतिक शिक्षा समिति द्वारा इस वर्ष लगाये जा रहे साप्ताहिक नैतिक शिक्षण शिविरों में बच्चों को मौखिक, बालबोध 1 से 4 तक तथा बड़ों के लिये छहढाला की क्लासों का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाषण, चित्रकला, छहढाला एवं अद्भुत प्रतिभा वाले बच्चों को सामूहिक समापन समारोह में गोल्ड एवं सिल्वर दिये जाने की घोषणा की गई।