सही समय पर बोया हुआ बीज निश्चित ही फलदार वृक्ष में परिवर्तित होता हैं , सही समय पर दिए हुए संस्कार कल के सुसंस्कारित और मजबूत समाज के निर्वाण को निश्चित करते हैं

0
257

28 मई 2023 / जयेष्ठ शुक्ल अष्टमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी
शिविर एक ऐसा माध्यम हैं जो हमारे बच्चों को धर्म से परिचित कराता हैं,और जैन बनने के मार्ग पर प्रशस्त करता हैं , हम सबका कर्तव्य हैं कि अपने बच्चों को इस शिविर में भाग दिलाएं और समय से उनका फॉर्म भरकर जमा कराएं ।हमारा आज किया हुआ प्रयास कल के उज्वल भविष्य की नीव साबित होगा ।

श्रीमंदिरजी, कविनगर में लग रहे नैतिक शिक्षण शिविर जो 28/5/23 रविवार प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ – 4/6/23 रविवार को सम्पन्न हो जायेगा