बच्चों को नैतिक संस्कार, मंदिरों में चल रही इसकी बयार : नैतिक शिक्षण शिविरों का दिल्ली पर चढ़ा रंग

0
842

प्रवीन कुमार जैन / सान्ध्य महालक्ष्मी / 17 जून 2022
दिगंबर जैन नैतिक शिक्षा समिति, दरियागंज द्वारा लगाये जा रहे नैतिक शिक्षण शिविरों का दिल्ली-एनसीआर में पूरा रंग चढ़ चुका है। चौथा सप्ताह 12 जून को प्रारंभ हुआ, जिसमें 16 जगह शिविर प्रारंभ हुए, वे स्थान हैं – गंगा विहार, सूरजमल विहार, भोलानाथ नगर, शक्ति नगर, डीएलएफ अंकुर विहार, रोहिणी-7, बाहुबली एन्क्लेव, शंकर नगर, न्यू लाहौर शास्त्री नगर, राधेपुरी, रामगली विश्वास नगर, बिहारी कॉलोनी, ज्योति नगर, न्यू विकास नगर लोनी, लारेंस रोड। पिछले हफ्ते समाप्त हुए शिविरों के समापन किये गये। झलकियां यहां प्रस्तुत हैं:-

कवि नगर (गाजियाबाद): दिगंबर जैन महासमिति के तत्वावधान में लगाया गया नैतिक शिक्षण एवं योग शिविर जोकि 5 जून से चल रहा था आज 12 जून को संपन्न हुआ। नैतिक शिक्षा समिति, दरियागंज, के निर्देशन व सन्मति पाठशाला के सहयोग से महासमिति द्वारा लगाया गया यह शिविर बहुत ही सफल और उपयोगी रहा। इस शिविर में लगभग ढाई सौ बच्चों व महिलाओं, पुरुषों ने हिस्सा लिया और योग और नैतिक शिक्षण में शिक्षा प्राप्त की।

शिवरार्थियों बच्चों की परीक्षाएं अंतिम दिन हुई। जिसमें की प्रथम द्वितीय आए हुए सभी शिवरार्थियों बच्चों को सम्मानित किया गया जो कि इस प्रकार हैं:- भाग 4 में अंजली जैन प्रथम और अचल जैन द्वितीय, भाग 3 में प्रियल जैन फर्स्ट और स्वर्णिमा जैन द्वितीय, भाग 2 में एकत्व जैन प्रथम साची जैन द्वितीय, भाग 1 लिखित आराध्य जैन प्रथम आद्या जैन द्वितीय, भाग 1 मौखिक संयम जैन प्रथम आक्षी जैन द्वितीय, ध्यान योग में प्रथम नेहा जैन और द्वितीय सूची जैन, श्रीमती वीणा जैन, शारदा जैन, रीता जैन, प्रीती जैन, प्रणति रिचा जैन, प्रीती जैन, स्वाती जैन को बच्चों को पूरे वर्ष पाठशाला में सहयोग देने के लिए सम्मानित किया गया। तेज प्रताप जैन, जंबू प्रसाद जैन, अशोक गोयल जैन, शील चंद पवन कुमार परिवार, सुशील जैन, सुनील जैन, विनय जैन, एनसी जैन अजय विजय जैन, बीएस जैन परिवार का शिविर में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए अभिनंदन किया गया। भूपेंद्र राजू जी , तेज प्रताप जी , राजेंद्र जी , दीपक जी , रविंद्र जी, मुनीशजी को विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
समिति के अध्यक्ष एवं शिविर के मुख्य संयोजक श्रीमान प्रदीप जैन सन्मति जी के आयोजन, समर्पण और मेहनत की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। आए हुए सभी अतिथियों ने कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए प्रदीप जी जैसे सच्चे श्रावकों की आवश्यकता है, जोकि बच्चों को इतने अच्छे ढंग से संस्कार दे सकें।

न्यू विकास नगर (लोनी) : आचार्य श्री 108 अनुभवनंदी जी (सरल सागरजी महाराज) आश्रम, न्यू विकास नगर लोनी में प्रथम बार शिविर का शुभारंभ हुआ। प्रतिदिन शिविर में जलपान गजेन्द्र जैन, मुकेश जैन, प्रवीण जैन, नैमचन्द जैन की ओर से कराया जा रहा है। शिविर संयोजक मुकेश जैन एवं शिल्पी जैन का विशेष सहयोग है।
रोहिणी से.7 श्री दिगंबर जैन मंदिर जी : दिगंबर जैन नैतिक शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार जैन एवं मंत्री व्यवस्था श्री जे. के. जैन की उपस्थिति में मंत्रोचार सहित मंगल ध्वजारोहण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन एवं कमेटी पदाधिकारियों के सौजन्य से नैतिक शिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।

सुभाष चौक, लक्ष्मी नगर : ‘लोभ पाप का बाप है’ नाटक प्रस्तुत करते हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मन मोह लिया। लोभ के कारण मनुष्य चोरी अथवा अनैतिक कार्यों से धन कमाने के लालच में फंस जाता है। बच्चों में नैतिक व धार्मिक सुसंस्कारों के बीजारोपण हेतु श्री दिगम्बर जैन नैतिक शिक्षा समिति के तत्वावधान में श्री दिगम्बर जैन मंदिर, सुभाष चौक, लक्ष्मी नगर में आयोजित साप्ताहिक नैतिक शिक्षण शिविर के समापन समारोह में लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया। समिति के मंत्री अशोक जैन ने बताया कि बच्चों को विद्यालयों में जो लौकिक शिक्षा दी जाती है, उससे वे केवल धन अर्जन तो कर सकते हैं, लेकिन संस्कार विहीन रह जाते हैं। आज बच्चों में सुसंस्कारों की महती आवश्यकता है और इसी उद्देश्य से श्री दिगम्बर जैन नैतिक शिक्षा समिति दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 65-70 साप्ताहिक नैतिक शिक्षण शिविरों के माध्यम से बच्चों को धार्मिक व जीवन उपयोगी सुसंस्कारों का बीजारोपण कर रही है। मंदिर मंत्री चांद जैन ने मंच संचालन करते हुए कहा कि अभिभावकों का भी कर्तव्य है कि इन बच्चों को शिक्षा के साथ धर्म का ज्ञानवर्धन में सहयोग करें। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष पी.के.जैन, आदिनाथ जैन मिलन के उपाध्यक्ष विनोद जैन, मंदिर के उपमंत्री सतेन्द्र जैन, अमित जैन, सचिन जैन, रविन्द्र जैन व तरुण मित्र परिषद के सहसचिव आलोक जैन ने सभी बच्चों को प्रोत्सानार्थ उपहार देकर सम्मानित किया।

फरीदाबाद सेक्टर 16 : समापन समारोह हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। कुमारी अर्पिता जो आईएएस के लिए फरीदाबाद से सेलेक्ट हुई हैं, का भी अभिनंदन किया गया।

न्यू विकास नगर (लोनी) : आचार्य श्री 108 श्रीअनुभव नंदी जी महाराज आश्रम (लोनी) में ऐलक श्री विजय भूषण जी महाराज के सान्निध्य में बड़े ही उत्साह पूर्वक नैतिक शिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। सबसे पहले 1008 महावीर भगवान का चित्र अनावरण हुआ व द्वीप प्रज्जविलत करके शिविर का शुभारंभ किया। मुख्य अध्यापिका श्रीमति शिल्पी जैन ने शिविर के सात नियम व अर्हं योग के बारे में बताया।

ज्योति नगर : श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य 108 श्री क्षीर सागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में उत्साहपूर्वक नैतिक शिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम मंगलाष्टक, चित्र अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन, पारस महिला मंडल के द्वारा करके शिविर शुभारंभ किया गया। नैतिक शिक्षण शिविर समिति से श्रीमान सौरभ एवं श्री हेमंत जैन तथा मंदिर कमेटी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

रोहिणी से.11 : नैतिक शिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों एवं छहढाला वाले सभी बड़ों ने विगत 7 दिनों में धर्म प्रभावना बढ़ाते हुए खूब ज्ञानार्जन किया व मंदिर जी में किसी तीर्थक्षेत्र का अनुभव कराया, इसके लिए अभिवावकों एवं साधार्मियों तथा सहयोग का हाथ बढ़ाने वाले बंधुओं का मंदिर कमेटी ने आभार प्रकट किया। सभी भाग में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को बधाई। दरियागंज शिक्षण समिति का धन्यवाद।

गौतमपुरी : संयोजक संजय जैन के प्रयासों से यहां हर वर्ष शिविर श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन धर्मशाला गौतमपुरी में लगता है। समापन समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने णमोकार महामंत्र, 24 तीर्थंकरों के नाम बोलकर सुनाये तो मंगलाचरण नृत्य किया गया। प्रासुक जैन ने जैन नारों को 1 से 24 तक बुलंदी से वाचन किया, बारह भावना, शिविर के 7 नियम तथा बच्चों ने भाषण दिये। समारोह के उद्घाटनकर्ता राजीव जैन सिद्धार्थ जैन, चित्र अनावरण श्री 1008 चंद्र प्रभु वीर सेवा मंडल गौतमपुरी, दीप प्रज्ज्वलन सुनील कुमार अंकित जैन (फाईल वाले), मुख्य अतिथि श्री कैलाश चंद जैन (डी जे फैशन), विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार रितेश जैन (फाईल वाले), गिफ्ट वितरण पवन कुमार दीपक जैन (पंकज फैशन), शिक्षिकाओं का सम्मान अनेकान्त महिला मंडल गौतमपुरी, भोजन व्यवस्था रोहित जैन दीपिका जैन, सतेन्द्र जैन विपिन जैन (ब्रहमपुरी) की ओर से रही। शिविर संयोजक श्रीमती नीतू जैन संजय जैन (आगरा वाले) थे। प्रधान श्री वीरसैन जैन एवं संरक्षक श्री दीपक जैन (पंकज फैशन) ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया। मंच संचालन मंत्री श्री प्रदीप जैन ने किया।