22 मई 26 जून तक दिल्ली – NCR के नैतिक शिक्षण 65 शिविरों में में दिए जायेंगे संस्कार जो समाज को, देश को महान बना सकते हैं

0
702

21 मई 2022/ जयेष्ठ कृष्णा छठ /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/

नई दिल्ली। दिगंबर जैन नैतिक शिक्षा समिति द्वारा शिविरों में पढ़ाने के लिये अतिथि भवन कैलाशनगर में आयोजित पांच दिन का टीचर्स प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन 20 मई 2022 को उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। 22 मई 26 जून तक पांच सप्ताहों में करीब 65 शिविरों का आयोजन होगा। पहले हफ्ते में विवेक विहार, राजगढ़ कॉलोनी, जवाहर पार्क लक्ष्मी नगर, शास्त्री पार्क, त्रिनगर, छोटा बाजार शाहदरा, मौजपुर, रानीबाग, सी.पी. ब्लाक पीतमपुरा में नैतिक शिक्षण शिविरों का शुभारंभ हुआ जहां सैकड़ों बच्चे नैतिक संस्कारों के साथ समाज एवं राष्ट्र उपयोगी बातें सीखेंगे।

प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह में मंगलाचरण, दीप प्रज्ज्वलन व ध्वजारोहण आदि के बाद संचालन करते हुए शिविर संयोजक प्रवीन जैन ने सभी अध्यापकों को पूरे शिविर के दौरान की गतिविधियां बताते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों के शिविर संयोजक विशेष रूप से पधारे जिनका समिति की ओर से तथा कैलाशनगर समाज की और से तिलक व अंग वस्त्र पहनाकर भावभीना स्वागत किया गया। समिति के अध्यक्ष धनपाल जैन ने पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के समय में यह समाजसेवा का श्रेष्ठ कार्य है, इसीलिए हमें इस अभियान में हर जगह समाज का पूर्ण सहयोग तथा समर्थन मिलता है। हम सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हैं।

प्रदीप जैन गाजियाबाद ने कहा कि मैं 1994 में आदरणीय श्री किशोरजी एवं श्री धनपाल जी की प्रेरणा से शिविरों से जुड़ा। मुझे आज के समय में यह सबसे श्रेष्ठ कार्य लगता है। हमारे इन शिविरों से कई मुनि, आचार्य और आईएएस आफिसर तक बने हैं।

श्री कमल जैन कैलाश नगर ने कहा कि मैकाले की शिक्षा पद्धति ने समाज को अवनति की ओर पहुंचाया है, जिसे इस समिति के नैतिक शिविरों के सहारे ही सुधारा जा सकता है। ये शिविर आज की परम आवश्यकता हैं। इस अभियान में सभी को दिल खोलकर सहयोग करना चाहिए।

श्री रमेश चंद जैन शाहदरा ने कहा कि श्री धनपाल जी, श्रीकिशोरजी आदि ने 40 वर्ष पूर्व जो पौधा लगाया था वह आज वटवृक्ष का रूप ले चुका है। ये शिविर ही हमारे समाज को उन्नति की ओर ले जा सकते हैं।

समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक श्री अनिल बाजपेयी ने पधारते ही समिति के अध्यक्ष श्री धनपाल जी चरण स्पृश किये और अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि मैं 25-30 वर्षों से शिविरों से जुड़ा हूं। मुझ पर इनका गहरा असर पड़ा है। 20-21 वर्ष पूर्व शास्त्री पार्क के शिविर में बच्चों के नाटक का मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा था जो मुझे आज तक याद है। शिविरों में दिए गए संस्कार ही हमारे समाज को, देश को महान बना सकते हैं। मेरे विधायक बनने में भी जैन समाज का बहुत बड़ा योगदान है जिसका मैं सदा आभारी रहूंगा।

समारोह में सर्वश्री सुरेंद्रपाल जैन, महामंत्री सुभाष जैन, भागचंद जैन, सत्येंद्र जैन एडवोकेट, पी के जैन, अशोक जैन, मनोज जैन, रमेश जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स, नरेंद्र जैन, राजेंद्र जैन लक्ष्मीनगर, राकेश जैन शाहदरा, दीपक जैन विश्वासनगर, श्री निवास जैन, सतीश जैन आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, सभी का स्वागत किया गया।

स्थानीय मंदिर कमेटियों – शिविर संयोजकों के लिये आयोजित अभिनंद एवं वार्ता सभा में भाग लेने वालों में न्यू लाहौर शास्त्री नगर से संजय जैन, सुशील जैन, राकेश जैन सीए ॰ कैलाश नगर गली नं. 2 – दिनेश जैन, विकास जैन, कमल जैन ॰ श्याम पार्क एक्स. साहिबाबाद – सुनील जैन ॰ कवि नगर (गाजि.) – प्रदीप जैन सन्मति ॰ घंटाघर (गाजि.) -श्रीमती आशा जैन, अंजलि जैन ॰ शंकर नगर – सुरेन्द्रपाल जैन, सौरभ जैन ॰ कैलाश नगर गली नं.12 – विनोद जैन ॰ शास्त्री पार्क – प्रमोद कुमार जैन ॰ बिहारी कॉलोनी – अशोक जैन ॰ ऋषभ विहार – श्रीमती मोनिका जैन, शालू जैन ॰ ब्रह्मपुरी – अनिल जैन, श्रीमती सीमा जैन ॰ सी पी ब्लाक पीतमपुरा – प्रवीन कुमार जैन, श्रीमती अनीता जैन, बी.के. जैन ॰ शाहदरा छोटा बाजार – रमेश चन्द्र जैन, राकेश कुमार जैन ॰ गोविंद विहार – उमंग जैन, रोहित जैन, विश्वास नगर रामगली – दीपक जैन ॰ डीएलएफ अंकुर विहार – श्रीमती नेहा जैन, शौलेश जैन ॰ पालम कॉलोनी – आलोक जैन, नितित जैन ॰ राम नगर शाहदरा – मोहन लाल जैन ॰ लक्ष्मी नगर जवाहर पार्क – श्री राजेन्द्र प्रसाद जैन ॰ यमुना विहार – अतुल जैन, कमल जैन ॰ गौतमपुरी – संजय जैन ॰ कबूल नगर धीरज जैन, नीरज जैन ॰ बलबीर नगर से आशीष जैन आदि लोगों ने भाग लिया और शिविर लगाने संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

प्रशिक्षण शिविर में लगभग 80 टीचरों को प्रशिक्षित किया गया। समापन पर प्रशिक्षण देने वाले विद्वानों डा. जयकुमार जैन, श्री ऋषभ शास्त्री, डॉ. सोनल जैन आदि को प्रशस्ति भेंट कर स्वागत किया गया। विशेष सहयोग के लिए रमेश जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स को सम्मानित किया गया।
रमेश जैन / प्रवीन जैन