जैन तीर्थ नैनागिरि में होने वाले पंचकल्याणक महामहोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण पर,आचार्य ससंघ का हुआ तीर्थराज पर प्रवेश

0
1123

बकस्वाहा / – बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ नैनागिरि में आगामी 20 से 25 नवंबर 2021 तक श्री 1008 मज्जिनेंद्र सिद्ध जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित होने जा रहा है,जिसकी तैयारियां अंतिम चरण मे चल रही है, वही पूज्य आचार्य श्री ससंघ के मंगल प्रवेश होने से कार्यकर्ताओं मे उत्साह बढ गया है ।

पंचकल्याणक महोत्सव समिति के महामंत्री राजेश रागी ने बताया कि वरदत्तादि मुनिराजों की निर्वाण तथा तीर्थंकर पार्श्वनाथ की समवशरण स्थली श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र (रेशंदीगिरि) नैनागिरि में आयोजित होने वालें प्रतिष्ठा महोत्सव में परम पूज्य आचार्य श्री 108 उदार सागर जी महाराज ससंघ का सानिध्य प्राप्त होगा जिस हेतु पूज्य आचार्य श्री संघ सहित इस पावन पवित्र धरा पर मंगल प्रवेश गत शुक्रवार को कर चुके है, यह प्रतिष्ठा महोत्सव प्रतिष्ठाचार्य बा.ब्र. श्री जय निशांत भैयाजी टीकमगढ़ के द्वारा विधि विधान से आयोजित कराया जायेगा ।

महोत्सव स्थल पर 100 × 150 फीट का विशाल पाण्डाल बनाया गया है जिसमे 60×150 फीट का लोहा एवं चादर से स्थाई तौर पर बनया गया है जिससे आगामी विविध कार्यक्रम इसी पाण्डाल मे सम्पन्न हो सकेगे, साथ ही 50×60 फीट की वेदिका बनाई गई है।सुविधाजनक आवास को व्यवस्थित किया जा रहा है ।पेयजल,स्वास्थ्य, साफ सफाई, विद्युत, सुरक्षा,आवागमन आदि की व्यवस्थाओं मे महोत्सव के परम संरक्षक क्षेत्रीय विधायक व केवनेट मंत्री दर्जा प्राप्त प्रद्युम्न सिंह लोधी के मार्गदर्शन व सहयोग से प्रशासन द्वारा व्यवस्थित किया जा रहा है ।

तीर्थ क्षेत्र की ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस एवं प्रबंध समिति अध्यक्ष डा.पूर्णचन्द्र जैन तथा महोत्सव समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र लुहारी ने सभी से सहयोग एवं पधारने की अपील की है।