जैन तीर्थ नैनागिरि में होने बाला पंचकल्याणक महोत्सव अब नवम्बर माह में होगा, तैयारियां जारी रहेगी

0
1460

म.प्र. बुन्देलखण्ड के छतरपुर जिले के बकस्वाहा तहसील अंतर्गत सुविख्यात जैन तीर्थ रेशंदीगिरि नैनागिरि में 23 से 29 अप्रैल 2021 तक आयोजित होने वाले नवम सहस्राब्दी जिनबिम्ब प्रतिष्ठा महोत्सव अब माह नवंबर 2021 में आयोजित किया जावेगा ।
महोत्सव के संबंध में गत शनिवार 03 अप्रैल को क्षेत्र की प्रबंध समिति एवं क्षेत्रीय समाज के विशिष्ट महानुभावों की संयुक्त बैठक में गहन विचार विमर्श किए जाने उपरांत श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र रेशंदीगिरि नैनागिरि की ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस ने सबकी व सभासदों की भावना तथा कोरोना महामारी के संकट को दृष्टिगत रखते हुए तिथि परिवर्तन आगामी माह नवंबर में यह महोत्सव आयोजित करने की घोषणा करते हुये सभी से समर्पित सहयोग की कामना की । इस बैठक में यह भी तय हुआ कि अभी तक जो भी पात्र तथा कलशों आदि का आरक्षण हुआ है वह यथावत रहेंगे ।
इस बैठक में देश के सुविख्यात मूर्धन्य विद्वान व प्रतिष्ठाचार्य पं. सनत कुमार व पं. विनोद कुमार रजवांस इन्दौर , ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस भोपाल , ट्रस्ट मंत्री दामोदर सेठ शाहगढ, प्रबंध अध्यक्ष डॉ. पूर्णचंद बण्डा ,प्रबंध मंत्री जय कुमार राजश्री पात्र हाऊस सागर , महोत्सव समिति के अध्यक्ष देवेंद्र लुहारी सागर व महोत्सव समिति के महामंत्री राजेश जैन रागी बकस्वाहा , पं. अशोक कुमार, डा.अजित कुमार बम्हौरी, अशोक कुमार ठेकेदार बण्डा ,नीतेश सिंघई नैनधरा , रतन चंद चौधरी शिक्षक बरा , ऋषभ कुमार पथरिया ,कमल डेवडिया शाहगढ, अभय फट्टा बकस्वाहा ,मोतीलाल सांधेलिया दलपतपुर ,सुमतिप्रकाश प्राचार्य आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी से महोत्सव की सभी जिम्मेदारियों तैयारियों में तथा क्षेत्र की देशना स्थली योजना, गुल्लक , शांतिधारा ,टीनसैट पाण्डाल योजना सहित क्षेत्र विकास में तन मन धन से सहयोग मार्गदर्शन करने की अपील की है ।
सुमतिप्रकाश जैन प्राचार्य, रत्नेश जैन रागी भैया पत्रकार