#नैनागिरि तीर्थ के कई मंदिरों से ताले तोड़, की गई लूट, चांदी के छत्र- झारी , दान पेटी लूटी, CCTV कैमरे तोड़े

0
377

12 नवंबर 2022/ मंगसिर कृष्ण चतुर्थी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
कस्वाहा । थाना अंतर्गत देश के सुविख्यात श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र नैनागिरि (रेशंदीगिरि) के गिरिराज पहाड़ पर स्थित मंदिरों के समूह में से मुख्य चौबीसी मंदिर सहित अतिशयकारी मंदिरों के ताले तोड़कर चांदी की झारी, छत्र, चमर, के साथ ही गुप्त भंडार / दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपए बदमाश लेकर चंपत हो गए। नैनागिरि के प्रबंधक शिखर चंद जैन को घटना की जैसे ही जानकारी मिली तुरंत ही पुलिस चौकी नैनागिरि में सूचना दी, जिस पर पुलिस ने अपराध क्र. 0276 धारा 457 व 380 भा.द.सं. के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया । मौके पर छतरपुर जिले के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, बकस्वाहा थाना प्रभारी मोहम्मद याकूब, एफएसएल टीम डॉग स्क्वायड सहित पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना की बारीकियों की जांच की, एडिशनल एसपी ने स्थानीय संबंधित पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए।

11-12 नवंबर 2022 की दरमियानी रात में देश के प्रसिद्ध जैन तीर्थ नैनागिरि के चौबीसी जिनालय मंदिर क्रमांक 40 के दरवाजे, चैनल के ताले सांकर कुंडी आदि तोड़कर वहां रखी दान पेटी/गुप्त भण्डार तोड़कर नगदी राशि तथा चौबीसी प्रतिमाओं के कई ताले तोड़े तोड़कर मूलनायक भगवान पारसनाथ के सिर पर लगे चांदी के छत्र एवं अलमारी में रखे चांदी के करीबन 21 छत्र एवं तीन बड़ी चांदी की झारी सहित तथा गिरिराज पर ही स्थित अतिशयकारी वर्धमान जिनालय मंदिर क्रमांक 34 35 36 37 के ताले तोड़कर वहां रखे गुप्त भण्डार दान पेटी उठाकर मंदिर क्रमांक 31- 32 के पास ले जाकर उसे तोडकर उसमें रखी नकदी राशि को अज्ञात बदमाश ले गये और गिरिराज पर लगे सीसी कैमरा व चौबीसी के अंदर रखे इस सिस्टम को चकनाचूर कर गये । करीबन पांच लाख रुपए से अधिक की साम्रग्री ले उडे और गिरिराज पर लगे सीसी कैमरा की डोरियां भी कई बार काटी गई ।

घटना के संबंध में पुलिस चौकी नैनागिरि में रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है जिला मुख्यालय से डाँग एवं अन्य जांच दल उपस्थित होने तक मंदिर मे आना जाना बंद कर दिया गया है, जांच उपरांत संपूर्ण घटना और चोरी गए सामान की विस्तृत रिपोर्ट बाद में दी जाएगी।

यहां स्मरण रहे कि पिछले वर्ष कई बार ताले तोड़े गए थे इसके पूर्व भी समोशरण जिनालय, गिरिराज के मंदिरों पर ताले तोडें गए साथ ही पिछले दिनों धर्मशाला परिसर के पास भी चोरी करने की घटनाएं की गई ।

राजेश रागी पत्रकार बकस्वाहा