तीर्थ नैनागिरि मे मंदिरों के टूटे ताले , बदमाश छत्र ले जाने में हुये सफल , वही मूर्ति ले जाने में रहे असफल

0
1432

बकस्वाहा / – थाना अंतर्गत सुविख्यात जैन तीर्थ नैनागिरि के 2 मंदिरों के ताले तोड़कर छत्र ले जाने में बदमाश सफल हो गये , वहीं चार मंदिरों के ताले तोड़ने तथा मूर्ति व गुप्त भंडार (तिजोरी) में रखी नकदी राशि ले जाने में असफल रहे । पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बकस्वाहा नैनागिरि चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया एवं मैनेजर शिखर चंद जैन की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 02/21 अपराध धारा 457 व 380 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर व पुलिस स्काँड टीम ने भी मौके पर पहुंच कर विवेचना प्रारंभ कर दी है ।

श्री दि.जैन सिद्धक्षेत्र नैनागिरी की ट्रस्ट कमेटी के उप मंत्री राजेश रागी ने बताया कि 6 व 7 फरवरी 2021 की दरमियानी रात में अज्ञात बदमाशों ने जैन तीर्थ नैनागिरी के पर्वत (गिरिराज) पर स्थित जैन मंदिरों के समूह में से मंदिर क्रमांक 31 व 32 के दरवाजे के ताले तोड़कर मूर्ति के ऊपर लगे धातु के स्वर्ण पालिस से निर्मित दो छत्र कीमती 10 – 12 हजार रुपये की चोरी कर ले जाने में सफल हो गये वही 04 ,27 , 29 व 37 के दरवाजों के ताले तोड़ने तथा मंदिरों में रखी प्रतिमाएं मूर्ति व छत्र व गुप्त भंडार (तिजोरी) में रखी नगदी राशि चोरी से ले जाने का असफल प्रयास किया और पर्वत के पीछे की ओर लगे दरवाजे का ताला तोड़ दिया । रविवार की सुबह जब पप्पू माली मंदिरों के ताले खोलने गया तो वहां ताले टूटे देखकर मैनेजर शिखर चंद को सूचना दी और मैनेजर ने पुलिस व कमेटी को सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई । घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी बकस्वाहा आशुतोष श्रोत्रीय अपने पुलिस चौकी नैनागिर के प्रभारी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अपराध कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी साथ ही छतरपुर से आई पुलिस स्कार्ड टीम ने अपनी विवेचना भी प्रारंभ कर दी है । घटना को लेकर क्षेत्रीय सामाज में आक्रोश व्याप्त है वहीं थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने आश्वास दिया कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी । मौके पर नैनागिरि क्षेत्र कमेटी के राजेश रागी, वीरेंद्र सिंघई , सुकमाल गोल्डी ,सुनील बन्ना,डा.अजित सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौके पर पहुंच गए ।
राजेश रागी पत्रकार.बकस्वाहा