#उदयगीरी खंडगिरी जैन गुफा मे #राजा_खारवेल ने बनवाई महाराज नाभिराय व महारानी मरुदेवी , बीच शीर्ष में #भगवान_आदिनाथ और बाजू मे राजा #भरत_बाहुबली

0
1684

महाराज नाभिराय व महारानी मरुदेवी , बीच शीर्ष में भगवान आदिनाथ

यह प्रतीमा उदयगीरी खंडगिरी जैन गुफा मे है।जो जैन राजा खारवेल ने बनाया था।जब उन्हें वैराग्य आया तो अपनी सारी संपत्ति जैन गुफा जैन मंदिर बनवाने के लिए खर्च ‌की।
आचार्य कुंदकुंद के कहने पर।

नाभी राजा‌ के उपर कल्प वृक्ष है।

भगवान आदिनाथ के बाजू मे राजा भरत और बाहुबली है।और कर्म भूमि सुरु हो गयी यह बताते‌है।