कोटाबागी (टीजी धारवाड़.कर्नाटक)
2/10/2021।
यहां प्राचीन काल के चोविशा तीर्थंकरों की मूर्ति है।
यह प्राचीन मूर्ति कोटाबागी गांव में करीब 10 फीट गहरी पुरानी बसदी में मुनि निवास की खुदाई के दौरान मिली ।
ग्रामीणों का मत है कि यह 8वीं शताब्दी से भी पुराना हो सकता है।
मुनिश्री प्रसादसागर के महाराजा कोटबागी गांव में चतुर्मासा मना रहे हैं।
मूर्ति देखने के लिए गांव की पुरानी बसड़ी की तरफ भीड़ उमड़ रही है.