सोने की समझ अष्टधातु की भगवान पार्श्वनाथ प्रतिमा की चोरी, पता चलने पर मंदिर से 200 फीट दूर सड़क किनारे छोड़ी

0
844

24 मार्च 2022//चैत्र कृष्णा सप्तमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
अलीगढ़ नगर के उखलाना रोड़ पर बनी जैन नसियां जी जैन मंदिर से लगभग चार माह पूर्व अष्टधातु की प्रतिमा चोरी हो गई थी। ये प्रतिमा पुलिस को मंदिर परिसर से 200 फीट की दूरी पर पत्थरों के बीच पड़ी मिली थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर थाने में ले गई।

जानकारी के मुताबिक चार माह पूर्व अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान पार्श्वनाथ जी की अष्टधातु की प्रतिमा समेत, चांदी के छत्र, चंवर, दानपेटी आदि की चोरी कर ली थी। समाज के लोगों को पता चला तो वे नाराज हो गये और रिपोर्ट दर्ज करवाकर जल्द से जल्द प्रतिमा को बरामद करने का दवाब बनाने लगे।

सोमवार को मुखबिर की सूचना के अनुसार मंदिर परिसर के पास पत्थरों के बीच प्रतिमा पड़ी मिली थी।