25 जुलाई , श्रावण कृष्ण द्वितीया, 20वे तीर्थंकर श्री मुनि सुव्रतनाथ जी का गर्भ कल्याणक दिवस

0
1083

25 जुलाई, दिन रविवार यानी श्रावण कृष्ण द्वितीया, यही दिन है , जब 20वे तीर्थंकर श्री मुनि सुव्रत नाथ जी आनत स्वर्ग में, अपनी आयु पूर्ण कर, राज ग्रही नगर के राज महल में महाराज श्री सुमित्र की महारानी श्रीमती पद्मावती जी के गर्भ में आए।

गर्भ में आने से 6 माह पूर्व से ही सोधर्मेंद्र की आज्ञा से, कुबेर ने महल पर सुबह दोपहर शाम प्रत्येक समय 3.50 करोड़ रत्नों की वर्षा शुरू कर दी, जो आप के जन्म कल्याणक तक लगातार 15 माह तक चलती रही ।आपकी आयु 30000 वर्ष और कद 120 फुट था।

बोलिए , 20 वें तीर्थंकर श्री मुनिसुव्रत नाथ जी की जय- जय- जय।