जी हां, कर्नाटक अदद्गुरु के श्री दिगंबर जैन मंदिर जेनरागुट्टी में पहली बार इतने बड़े तीर्थंकर के चिन्ह बन रहे हैं, जो भारत में अभी तक कहीं नहीं है । यहां पर दिए गए चित्र के अनुसार 20 वे तीर्थंकर श्री मुनीसुव्रत नाथ तीर्थंकर की मूर्ति का निर्माण जारी है , जिसमें 31 फुट की प्रतिमा है और 20 फुट में उनका चिन्ह यानी कछुआ बना हुआ है।
खड़गासन प्रतिमा कमल पर विराजमान है । यह भारत ही नहीं, संभवत विश्व में पहली प्रतिमा होगी, जिसमें तीर्थंकर का चिन्ह इतना बड़ा होगा। फिलहाल निर्माण कार्य जारी है।