20 वें तीर्थंकर भगवान मुनिसुव्रतनाथ जी : रामायण की घटना घटित : फाल्गुन कृष्ण द्वादशी: निरजर कूट : मोक्ष कल्याणक

0
1065

16 फरवरी 2023/ फाल्गुन कृष्ण एकादशी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी
प्रभु मुनिसुव्रतनाथ जी जैन धर्म के 20 वें तीर्थंकर है । मुनिसुव्रतनाथ जी का जन्म कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा को राजगृही में हुआ था । प्रभु के पिता का नाम सुमित्र तथा माता का नाम पद्मावती था । प्रभु के शरीर का वर्ण श्याम (काला) था तथा प्रभु मुनिसुव्रतनाथ जी का प्रतीक चिह्न कछुआ था ।
प्रभु मुनिसुव्रतनाथ जी का जन्म हरिवंश में हुआ था । प्रभु अरिष्टनेमी जी और प्रभु मुनिसुव्रतनाथ जी का वर्णन हरिवंश पुराण में विस्तार के साथ हुआ है ।

प्रभु मुनिसुव्रतनाथ जी के समय रामायण की घटना घटित हुई थी , जैन मान्यतानुसार इनके शासन काल में आठवें बलदेव पद्म जी (राम जी) तथा आठवें वासुदेव लक्ष्मण जी हुये । तथा इनके शासन काल में प्रतिवासुदेव के रूप में रावण (दशानन) हुये थे ।

प्रभु मुनिसुव्रतनाथ जी की आयु 30,000 वर्ष थी तथा प्रभु के देह की ऊंचाई धनुष थी । इसके पश्चात प्रभु ने वैशाख कृष्ण दशमी के दिन दीक्षा ग्रहण की , दीक्षा के समय प्रभु को मनः पर्व ज्ञान की प्राप्ती हुई और प्रभु चार ज्ञान के धारक हो गये ।

प्रभु के साधनाकाल की अवधी 11 माह की थी । 11 माह के पश्चात वैशाख कृष्ण नवमी के दिन प्रभु को निर्मल कैवलय ज्ञान की प्राप्ती हुई , प्रभु सर्वज्ञ , जिन , केवली , अरिहंत प्रभु हो गये । प्रभु ने चार घाती कर्मो का नाश कर परम दुर्लभ कैवलय ज्ञान की प्राप्ती हुई थी ।

इसके पश्चात् प्रभु ने चार तीर्थो की साधु/ साध्वी व श्रावक/ श्राविका की स्थापना की और स्वयं तीर्थंकर कहलाये । प्रभु का संघ विस्तृत था , प्रभु मुनिसुव्रत के संघ में गणधरो की संख्या 18 थी । इसके पश्चात प्रभु ने सम्मेद शिखरजी में फाल्गुन कृष्ण द्वादशी के दिन निर्वाण प्राप्त किया । प्रभु के मोक्ष के साथ ही प्रभु ने अष्ट कर्मो का क्षय कर सिद्ध हो गये ।

17 फरवरी दिन शुक्रवार तीर्थंकर मुनिसुब्रतनाथ जी का है मोक्ष कल्याणक, शिखरजी में निरजर कूट पर हुआ था | आज के ही दिन रात्रि के पिछले प्रहर व श्रवण नक्षत्र में 1000 मुनिराजों के साथ सिद्ध लोक में विराजमान हो गये थे | इस कूट से 99 कोड़ा कोड़ी 97 करोड़ 9 लाख 999 मुनि सिद्ध भये

प्रभु जन्म – मरण के भव बंधनो को काट कर हमेशा के लिए मुक्त हो गये ।