मुनिजागरण सम्मेलन- 3 जनवरी जैन एकता के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जावेगा

0
1172

मुनिजागरण सम्मेलन बहुत ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
रविन्द्र जी पत्रकार साब ओर अतिआदरणीय रेखा दीदी को इस बहुत सफल आयोजन के लिए बहुत बहुत साधुवाद शुभकामनाएं बधाई
कार्यक्रम में जरा भी नीरसता नही थी
ओर इतने सालों के बड़े और छोटे कार्यक्रमो में पहली बार किसी भी पंथ वाद ओर सन्त वाद का स्वरूप नही था बस समग्र जैन समाज एक नजर आ रहा था
लगभग संचालनकर्ता के साथ साथ सभी उद्धबोधनकर्ता आचार्य भगवन सन्त शिरोमणि विधासागर जी महाराज की जय के बाद पूज्य आचार्य वर्धमान सागर जी आचार्य विराग सागर जी आचार्य विशुद्ध सागर जी आचार्य पुष्पदंत सागर जी आचार्य सुबल सागर जी आचार्य देवनन्दजी सागर जी आचार्य प्रसन्न सागर जी आचार्य पुलक सागर जी गणिनी आर्यिका ज्ञानमती माता जी एवं अन्य सभी साधुसंतो आचार्यो मुनिराजों आर्यिका माता की जय बोल रहे थे जो कि शायद पहली ही बार देखने को ओर सुनने को मिला है
अब जो भी समिति राष्ट्रीय लेबल पर बनी है उनसे यही निवेदन है कि समिति के कार्यो ओर मान सम्मान में अब किसी भी सन्त ओर पंथ में भेद भाव नही रखे सबका सम्मान बरकरार रखे
ओर देश मे विराजित सभी साधुसंत एक दूसरे संघ के साधुओं का भी सम्मान करें और किसी को भी शितलाचारी ओर भृष्ट साधु नही बोले सभी के लिए अच्छा बोले ओर यह एकता सदा बनी रहे
– प्रदीप बड़जात्या, इंदौर