कुनैरा तीर्थक्षेत्र : दो-दो आचार्यों के सान्निध्य में मुनि दीक्षा ऐलक प्रभाकर सागर से बने मुनि प्रभाकर सागर

0
1631

इटावा। मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर श्री दिंगबर जैन मंदिर अहिंसा तीर्थ क्षेत्र कुनैरा में 23 मई को आचार्य श्री 108 विराग सागर महाराज जी ससंघ, इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी के सान्निध्य में दीक्षार्थी ऐलक श्री प्रभाकर सागर को मुनि दीक्षा प्रदान की गई।

म.प्र शासन मेडिटेशन गुरु विहसंत सागर महाराज जी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसा सौभाग्य भाग्य वालों को मिलता है जहां जन्म हुआ, वहीं पर दीक्षा हुई और सान्निध्य मिला 2-2 आचार्यों का।

अब ऐलक प्रभाकर सागर बन गये मुनि श्री प्रभाकर सागर महाराज। दोनों आचार्यों को 2021 चातुर्मास के लिये जैन समाज ने नारियल चढ़ाया।