तीनमूर्ति मंदिर बोरीवली मुम्बई में भगवान के सर पर कबूतर, अशुद्धि दूर करना के लिए क्यों नहीं जागरूक समाज

0
1585

 

तीनमूर्ति मंदिर बोरीवली मुम्बई में भगवान के सर पर कबूतर बैठते हैं। भगवान पर अशुद्धि भी होती होगी। इसका कोई उपाय होना चाहिए। नीचे से beam लगाकर भगवान के सर पर बड़ा छत्र लगाया जा सकता है जिससे कबूतर भगवान पर न बैठकर छत्र पर बैठे तो मूर्तियां अशुद्ध होने से बच जाएंगी। यदि किसीका छत्र लगाने का मानस बने तो प्रत्येक मूर्ति पर 3 rotating छत्र लगवाएं जिससे यह कबूतरों की समस्या समाप्त होगी

मूर्तियों के लिए मंदिर बनाना ज्यादा श्रेयस्कर रहेगा

– अधिवक्ता आशीष जैन   9890977523