मध्य प्रदेश न्यायमूर्ति के लिए चुनी गई 12 जैन प्रतिभाएं , जैन समाज हुआ गौरवान्वित

0
997

27 अप्रैल 2022/ बैसाख कृष्णा दवादिशि /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
हो गई घोषणा और चुन लिए गए मध्य प्रदेश सिविल न्यायमूर्ति के लिए इस बार जैन समाज से 11 बहुमुखी प्रतिभाएं। इसमें पहले 10 के अंदर तीन स्थान, जैन प्रतिभाओं को मिला, जो निश्चय ही गौरवान्वित करने वाली बात है । आइए जानते हैं , उन 12 जैन बहुमुखी प्रतिभाओं को , जो अब न्याय की कुर्सी पर बैठकर , महावीर स्वामी के जिन शासन में उनके न्याय की पताका फहराएंगे ।

रेंक एवं नाम
३ ज्योति जैन फुसकेले
४ श्री सौरभ जैन
८ सुश्री सुरभि जैन सेठी
१९ सुश्री इतिशा संघवी जैन
२५ सुश्री पारूल जैन
२८ श्री अंकित जैन
३५ सुश्री तृप्ति जैन
४२ सुश्री ओशी जैन
४३ सुश्री आयुषी जैन
५५ श्री उत्कर्ष जैन
७५ सुश्री ऐश्वर्या जैन
७९ सुश्री शुभांगी जैन

मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली ज्योति जैन फुसकेले ने इस परीक्षा मे तीसरा स्थान प्राप्त करके समाज का नाम रोशन किया है,हरिसिंह गौर विश्वविद्यालाय से ग्रेजुएशन की गई ज्योति जैन ने इंदौर मे जैन समाज द्वारा संचालित कोचिंग से पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल किया।
चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी की ओर से बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाए।