मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज शाम आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से लेंगे आशीर्वाद

0
1424

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 5 सितंबर को आएंगे जबलपुर: संत शिरोमणि आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज से लेंगे आशीर्वाद, तिलवारा
दयोदय गौशाला तिलवारा घाट में निर्माणाधीन आयुर्वेद अस्पताल पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ को लेकर कर सकते हैं चर्चा

कल दोपहर के समय जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने भी आशीष प्राप्त किया था

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रविवार 5 सितंबर को जबलपुर आगमन हो रहा है। वे शाम पांच बजे के लगीग जबलपुर में पहुंचेगे। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के साथ रात्रि विश्राम भी जबलपुर में करेंगे। सीएम के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस तैयारियों में जुट गया है।

जिला प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम शाम पांच बजे भोपाल से विशेष फ्लाइट से जबलपुर आएंगे। सूत्रों की मानें तो सीएम तिलवारा स्थित दयोदय में विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से आशीर्वाद लेंगे। इसके अलावा वे स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। सीएम रात्रि विश्राम कर रहे हैं। इसे देखते हुए सर्किट हाउस की सुरक्षा सख्त रहेगी। सीएम ग्वारीघाट भी जा सकते हैं।
(फाइल फोटो आचार्य श्री से आशीर्वाद लेते शिवराज जी )

– सौमिल जैन, ललितपुर