मूडबिद्री के 1000 पिलर मंदिर में इतिहास बोर्ड की स्थापना

0
1406

मूडबिद्री 18 अक्टूबर,, डॉ स्वस्ति श्री भट्टारक चारुकीर्ति पंडिताचार्यवर्य महास्वामी जी, मैनेजिंग ट्रस्टी 18 बसदि मूडबिद्री, ने बोर्डों का उद्घाटन किया और अपना आशीर्वाद दिया।

इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 318 की श्रीमती पुष्पा गुरूराज 1000 स्तंभ जैन मंदिर मूडबिद्री में इतिहास बोर्ड की स्थापना में विशिष्ट अतिथि थीं,

श्री भट्टारक चारुकीर्ति स्वामी जी ने आम जनता के प्रति समर्पण, उनकी समाज सेवा के लिए श्रीमती पुष्पा गुरूराज को सम्मानित किया