मूडबिद्री में प्राचीन तीर्थंकर प्रतिमाएँ और शिलालेख संरक्षण के भव्य जैन संग्रहालय के निर्माण के लिए Rs.100 करोड़ की मांग

0
1828

#moodbidri #museum
कर्नाटक में हज़ारो प्राचीन तीर्थंकर प्रतिमाएँ और शिलालेख कोई संरक्षण के बिना पूरे राज्य में बिखरे हुए मिलेंगे। इन सभी प्राचीन तीर्थंकर प्रतिमाओं और शिलालेखों के संरक्षण के लिए जगतिक दर्जा के एक भव्य जैन म्यूजिम के लिए आज कर्नाटक माइनॉरिटी चेयरमैन ज़ी कों निवेदन दिए गया है।

हमारे जगतिक दर्जा के भव्य म्यूजिम के विषय को तुरंत आगे बढाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को इस विषय को लेकर तुरंत पत्र लिखे जाएँगे। मैं खुद इस विषय को लेकर दिल्ली में मंत्री जी से मिलकर बात करूंगा ताकि आने वाले बजट में इसकी घोषणा होगी।

इस संदर्भ में माजी कॉर्पोरेटर कविता जैन, माजी कॉर्पोरेटर बाहुभाई मेहता ज़ी, प्रसिद्ध व्यवसाई दिनेश जैन, प्रसिद्ध व्यवसाई हर्षद्र जैन, और महेश जैन उपस्थित थे।

महेश जैन,श्री दिगम्बर जैन ग्लोबल महासभा