कर्नाटक के मुख्यमंत्री देखते रह गए हजार खंभों वाले अजूबे दिगंबर जैन मंदिर को, जैन काशी वसदी के विकास के लिए 5 करोड रुपए स्वीकृत

0
1134

27 अप्रैल 2022/ बैसाख कृष्णा दवादिशि /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई , आज बुधवार 27 अप्रैल को कर्नाटक के मूडबद्री के प्रमुख, हजार खंभों वाले दिगंबर जैन मंदिर में, दर्शन के लिए पहुंचे तथा वह भट्ठारक जी के साथ पूजा अर्चना में भाग लिया तथा धर्म चर्चा में कुछ क्षेत्रीय विकास के बारे में बातें की।

यह मूडबद्री का दिगंबर जैन मंदिर हजार खंभों वाला है , जिसमें हर खंबा अलग रूप से, अलग कलाकृति को, शिल्पकला को दिखाता है ।

एक अजूबा है शिल्प कला के मामले में, यह मंदिर।

मुख्यमंत्री ने जैन मठ के भी दर्शन किए और चर्चा में बताया कि जैन काशी वसदी के विकास के लिए सरकार शीघ्र 5 करोड रुपए की राशि स्वीकृत करने वाली है ।डॉ स्वस्तिश्री चारुकीर्ति जी भट्ठारक महास्वामीजी के आशीर्वाद से पूर्व, मुख्यमंत्री ने भगवान पारसनाथ स्वामी जी के दर्शन कर सांय 4:00 बजे अर्घ समर्पित किए।