श्री पार्श्वनाथ भगवान निर्वाणोत्सव (मुकुट सप्तमी) पर्व
आ. सौभाग्य सागरजी महाराज के सान्निध्य में सानंद सम्पन्न
श्री पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक महोत्सव (मुकुट सप्तमी) परम पूज्य बुंदेलखंड केसरी आचार्य श्री सिद्धांत सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य बाल योगी आचार्य श्री सौभाग्य सागर जी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में अहिंसा स्थल दिल्ली में विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय ध्वज भी फहराई गई इस अवसर पर आ.श्री ने अपने प्रवचन देते हुऐ कहॉं कि आज 15 अगस्त को ध्वजा फहराने मात्र से हम भारतीय नहीं हो जाते है हमे चाहिए कि भारतीय ध्वजा हमारे दिल में हमेशा लहराती रहे, क्योंकि जिसके दिल में भारतीय ध्वजा होगी वह हमेशा राष्टÑ का, देश का सम्मान करेगा और आज मुकुट सप्तमी है।
प्रभु पार्श्व का यही संदेश है कि जो प्रसन्न है, वह सदैव मेरे पास है और जो उदास है, वह मुझसे कोसों दूर है। रात्रि में ‘कमठ का उपसर्ग’ नाटिका का मंचन किया गया। (सान्ध्य महालक्ष्मी/ 20 अगस्त 2021)