स्वास्थ्य अनुकूल न होने से आचार्य श्री मेरुभूषण जी ने त्यागा आचार्य पद और समाधि की भावना व्यक्त की

0
1975

आगरा, 18.04.2021,दिगंबर जैन शिक्षा समिति आगरा के महामंत्री जितेंद्र जैन तथा आगरा दिगंबर जैन परिषद के महामंत्री सुनील जैन ने बताया कि एम.डी. जैन कॉलेज, आगरा में विराजमान सल्लेखनारत आचार्य 108 श्री मेरुभूषण जी महाराज का स्वास्थ अनुकूल नहीं चल रहा है, जिससे आहार भी ढंग से नहीं हो पा रहा तथा बीपी काफी कम हो गया है।

ऐसी स्वास्थ्य की प्रतिकूल अवस्था को देखकर आचार्य श्री मेरु भूषण जी ने अपना आचार्य पद त्याग दिया है और अपना आचार्य पद, आचार्य श्री अतिवीर जी मुनिराज को देने की बात कही। एवं समाधि की ओर अग्रसर हो गए हैं।अभी मुनिश्री 108विशोक सागर जी महाराज, आचार्यश्री के पास है।

साथ ही उन्होंने आगरा के आसपास के मुनिराज को भी संदेश देने को कहा है कि ऐसे समय में वे अपनी परिस्थिति देखकर एम.डी. जैन कॉलेज, आगरा आकर आचार्यश्री की समाधि में सहयोग करें। आज भी आचार्य श्री का आहर केवल पानी के रूप में ही हो सका, वह ज्यादा देर खड़े भी नहीं हो पा रहे। जिसकी वजह से आचार्यश्री द्वारा समाधि लिए जाने का भाव व्यक्त किया गया है।